हाथरस हादसे के बाद नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा फरार हैं. लेकिन इस बीच आजतक से खास बातचीत में बाबा की महिला भक्त संजना ओझा ने चौंकाने वाला दावा किया है. संजना ने दावा किया कि नारायण साकार हरि उनके आत्मा के पति हैं. देखिए महिला भक्त ने बाबा को लेकर और क्या कहा?