संसद में कृषि कानून को रद्द कर दिया गया है, मगर किसान अब भी आंदोलन की राह नहीं छोड़ रहे हैं. किसान दिल्ली के बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं. इस बीच खबर आई है कि कुछ किसान नेता और किसान संगठन अब घर वापसी चाहते हैं. वो चाहते हैं कि कृषि कानून खत्म होने के बाद वो आंदोलन छोड़कर घर चले जाएं. इसको लेकर किसान नेता सतनाम सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों की सारी मांगे मान ली हैं, 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद आंदोलन समाप्त किया जा सकता है. सतनाम सिंह ने ये भी कहा कि सरकार ने एमएसपी पर बात करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से पांच नाम मांगे हैं. देखिए ये वीडियो.
Farmer leader Satnam Singh said that the central government has accepted all the demands of the farmers, the agitation can be ended after the meeting of Samyukt Kisan Morcha on December 4. Watch this video.