कोलकाता में IPAC कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के कई सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में डेरेक ओ'ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला सरकार शामिल थे, जो गृह मंत्रालय के बाहर धरना दे रहे थे. दिल्ली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.