ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्रमुख आरोपी बनाया है. इस पर कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली, पटना और मुंबई समेत कई शहरों में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वहीं बीजेपी ने इसे 'भ्रष्टाचार का गांधी मॉडल' बताया.