वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस महामुकाबले पर करोड़ों भारतीय फैन्स की नजरें टिकी हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीत कर क्या एक नया इतिहास रच पाएगी? इसी विषय पर आज 'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E-Salaam Cricket 2021 है. इस दौरान युवराज सिंह ने कोरोना काल में यूवीकैन फाउंडेशन की तरफ से किए जारे काम को लेकर भी बात की. देखें वीडियो.
After losing the first match on the tour of Australia, the Indian team made a better comeback and played excellent cricket on the whole tour. Yuvraj Singh joined Mega Cricket Conclave E-Salaam Cricket 2021. During the exclusive conversation, Yuvraj also talked about the work YouWeCan Foundation is doing to provide help in the corona crisis. Watch video.