scorecardresearch
 
Advertisement

Disha Ravi को सता रहा था UAPA का डर, Greta Thunberg से क्या हुई थी बात?

Disha Ravi को सता रहा था UAPA का डर, Greta Thunberg से क्या हुई थी बात?

टूल किट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस को उन चेहरों की तलाश है, जो कथित तौर पर टूल किट तैयार करने में शामिल थे. क्या टूल किट को लेकर इंटरनेशनल साजिश हो रही थी, ये बड़ा सवाल है. दरअसल 3 फरवरी की रात स्वीडिश क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और दिशा रवि के बीच हुआ Whatsapp Chat सामने आया है. चैट से खुलासा हुआ है कि ग्रेटा ने जब गलती से टूल किट से ट्वीट कर दिया था तो बुरी तरह दिशा रवि खौफजदा हो गई थी. उसे यूएपीए का डर सताने लगा था. टूल किट केस में आज एक और चेहरे की एंट्री है. ये चेहरा है कनाडा में रहने वाली अनीता लाल का. अनीता 11 जनवरी की उस जूम मीटिंग में शामिल रही, जिसमें टूल किट का मसौदा तैयार कर चर्चा हुई. अनीता पांचवां नाम है, जिसका खुलासा टूल किट केस में हुआ है.

Advertisement
Advertisement