भारत के कारीगर बड़े ही तेजस्वी हैं. उन्होंने दुनिया को हैरान करने वाली हीरे की अंगूठी तैयार की है जिसमें साढ़े 24 हज़ार से ज्यादा हीरे हुए हैं. ये अंगूठी देखने में खूबसूरत और कला की कसौटी पर अनूठी है. इसका डिज़ाइन Pink Oyster mushroom जैसा है.अगर आप इस अंगूठी के डिजाइन को मशरूम के डिजाइन से मिलाएंगे तो साफ दिखेगा कि ये रिंग Pink Oyster mushroom की तरह ही दिखता है. केरल के मल्लपुरम के कारीगरों ने इसे बनाने में 90 दिन की कड़ी मेहनत की है और उनकी मेहनत अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज की जा चुकी है. देखें ये वीडियो.
One of India's leading ornament manufacturing companies, has won the Guinness World Record for the title, 'the most number of diamonds set in one ring'. Watch this video to know more.