धराली में एक खौफनाक मंजर सामने आया है. यहां बादल फटने जैसी घटना के बाद पूरा इलाका चंद सेकंड में सैलाब में समा गया. इस घटना में 70 लोग अभी भी लापता हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. तबाही के मंजर पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि 'जैसे हमने उसे देखा तो हमारी आवाजें बंद हो गई. हम सिटी बजाना चाह रहे थे ना तो हमारे वहाँ से सिटी नहीं बच पा रही थी.