देश के अधिकतर हिस्सों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया है. दिल्ली-एनसीआर में सड़कें दरिया बन गई हैं, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. गुरुग्राम में सड़कें पानी से लबालब हैं और गाड़ियां तैरती नजर आ रही हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों के बेसमेंट तालाब बन गए हैं और गाड़ियां पानी में डूबी हैं. गाजियाबाद में भी बारिश ने नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी है, जहां सड़कों, कॉलोनियों और अंडरपास में पानी भरा है.