दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि यह बेहद खराब या खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है. राजधानी में एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है, जिसने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 के तहत कई पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया है. इसमें कई गतिविधियों और सामानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके.