Cyclone Biparjoy News: चक्रवाती तूफान गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक बड़ा खतरा बनकर आ रहा है. आने वाले अगले 12 घंटे बेहद मुश्किल है. गुजरात के समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. अरब सागर में इस साल उठे पहले चक्रवात को ‘बिपरजॉय’ का नाम दिया गया है. चक्रवात बिपरजॉय को लेकर पश्चिमी रेलवे ने 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
The cyclonic storm is coming as a big threat in Gujarat and Maharashtra. The coming next 12 hours are very difficult. A high alert has been declared in the sea areas of Gujarat. Western Railway has canceled 67 trains due to the Cyclone.