दंगल कार्यक्रम में हरियाणा के बुआना लाखो गांव के पंचायत चुनाव के नतीजे पर चर्चा हुई, जहाँ मोहित मलिक 51 वोटों से विजयी घोषित हुए, जबकि पहले उन्हें हारा हुआ बताया गया था। यह मामला 33 महीने की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पलटा। इस घटना ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष लगातार 'वोट चोरी' का आरोप लगा रहा है और इसे बिहार चुनावों का ट्रेलर बता रहा है.