उत्तर प्रदेश के झांसी जिला प्रशासन ने 16 निजी अस्पतालों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोविड मरीजों का इलाज नहीं किया गया तो अस्पतालों को सरकार की ओर से दी जाने वाली बिजली पानी की सुविधा काट दी जाएगी. जिला प्रशासन के मुताबिक 35 निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध किया गया है, जिसमें से 16 अस्पातलों ने अनुबंध का पालन नहीं किया है. अनुबंध का पालन न करने की वजह से अस्पातलों पर एक्शन हो सकता है. प्रशासन की सख्ती के बाद निजी अस्पतालों ने कोरोना के मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है. देखें रिपोर्ट.
District Administration of Jhansi, Uttar Pradesh warns 16 private hospitals for not admitting covid-positive patients. District magistrate issued a warning if private hospitals denied admitting Coronavirus patients, their electricity and water supply will be halted. Watch the ground report.