scorecardresearch
 
Advertisement

Covid India: कोरोना की चौथी लहर क्या दे रही है दस्तक? डॉ. मोहस‍िन वली से जान‍िए

Covid India: कोरोना की चौथी लहर क्या दे रही है दस्तक? डॉ. मोहस‍िन वली से जान‍िए

देश के कुछ शहरों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक बार फिर पाबंदियां वापस आने लगीं हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा और यूपी के कुछ शहरों में एक बार फिर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. कोरोना के मामले फिरसे बढ़ने लगे हैं पर क्या हमें इससे डरने की ज़रूरत है? क्या 4th वेव आ सकती है या ये उसकी शुरुआत है. बूस्टर डोज किन लोगों के लिए जरूरी है? देखिये आजतक रिपोर्टर की डॉ. मोहसिन वली से बातचीत.

Advertisement
Advertisement