scorecardresearch
 

Covid In India: देश में 24 घंटे में कोविड के 2,527 नए केस, IIT-मद्रास में फिर 25 नए संक्रमित मिले

Covid In India: देश में कोविड केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से जहां 33 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2,527 नए केस मिले हैं. वहीं आईआईटी मद्रास में कोरोना के 25 नए मरीज सामने आए हैं.

Advertisement
X
देश में रोजाना कोविड के केस बढ़ रहे हैं (सांकेतिक तस्वीर)
देश में रोजाना कोविड के केस बढ़ रहे हैं (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 33 लोगों ने हारी कोरोना से जंग
  • देश में रोजाना बढ़ रहे मरीज

Covid In India: देश में कोविड संक्रमण फिर से पैर पसारने लगा है. बता दें कि बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,527 नए केस मिले हैं. जबकि 33 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. बता दें कि भारत में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,54,952 हो गया है. जबकि कोविड से अब तक 5,22,149 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं IIT मद्रास में कोरोना के 25 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि शुक्रवार को आईआईटी में पढ़ने वाले 18 स्टूडेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे. लेकिन अब 25 और संक्रमित मिलने के बाद कोरोना के कुल केसों की संख्या 55 हो गई है.

स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन ने कहा कि जितने लोग संक्रमित मिले हैं, उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. जबकि एक या दो लोगों को बुखार है. अब तक 1420 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 55 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. तमिलनाडु में अब तक 'XE' वैरिएंट का कोई भी मरीज नहीं मिला है

जानकारी के मुताबिक मंडागिनी छात्रावास में 13 राज्यों से आए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट यहीं रह रहे हैं. आशंका है कि इन्हीं छात्रों में से किसी एक के जरिए संक्रमण फैला है. लिहाजा छात्रावास में रहने वाले सभी स्टूडेंट्स की कोविड-19 की जांच कराई जा रही है. 

Advertisement

दिल्ली में भी बढ़ रहे संक्रमण के केस 

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1042 मामले सामने आए थे. दो लोगों की मौत हुई थी. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी चार फीसदी से ज्यादा चल रहा है. हालांकि दिल्ली सरकार कह रही है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन बढ़ते मामलों ने राजधानी में पाबंदियों का दौर फिर शुरू कर दिया है. मेट्रो और सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है, ना पहनने पर 500 रुपये के जुर्माने का भी ऐलान किया गया है.
 


 

Advertisement
Advertisement