कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए सवाल किया है कि क्या देश एक 'रीढ़ विहीन प्रधानमंत्री' के नेतृत्व में चल रहा है. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों पर सरकार की चुप्पी को लेकर भगत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री लाचार हों तो आतंकवाद और खेल साथ चल सकता है. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान से सबक लेने की नसीहत दी. इसके अलावा, बिहार की राजनीति पर उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन में भी सब कुछ ठीक नहीं है.