कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर संघ पर निशाना साधा है. बिना नाम लिए उन्होंने कहा है कि 21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस की ओर से समय-समय पर संघ पर वार किया जा रहा है. उसी कड़ी में सोमवार 09 जनवरी को उन्होंने बिना नाम लिए संघ की तुलना कौरवों से कर दी है.