उत्तरकाशी में भारी बारिश के बाद बादल फटने से भयावह हालात बन गए हैं. खीर गंगा नदी में अचानक आई भीषण बाढ़ ने हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव को अपनी चपेट में ले लिया है. पानी के साथ आए मलबे और सिल्ट से कई मकान और होटल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अभी तक चार लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है. लगभग 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं.