scorecardresearch
 
Advertisement

चीनी सेना का नया प्रोपगेंडा वीडियो, अपनी ही पोल खोल गया चीन

चीनी सेना का नया प्रोपगेंडा वीडियो, अपनी ही पोल खोल गया चीन

चीनी सेना का ये प्रोपगेंडा वीडियो, चीन के असली इरादों की चुगली कर रहा है. वीडियो में साफ दिखता है कि LAC पर चीनी सेना, सर्दियों में भारत के खिलाफ कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रही है. यानी चीनी सेना खुद कह रही है कि उनकी बातों पर भरोसा मत करना. चीन का मन बातचीत में नहीं, धोखेबाज़ी में लगता है. मुलाकात में वो शांति के उपदेश देता है, लेकिन पीठ पीछे विश्वासघात करता है. प्रोपगेंडा वीडियो जारी करके चीन पता नहीं क्यों समझता है कि वो भारत को डरा देगा. जबकि डरना तो चीन को चाहिए क्योकि LAC पर भारतीय सेना ने चीन के खिलाफ जो चक्रव्यूह रचा है, उसमें चीन इतनी बुरी तरह फंसा है कि उसकी सेना सांस भी लेती है, तो भारतीय सैनिकों को पता चल जाता है. देखिए ये वीडियो.

This propaganda video of the Chinese military is completely exposing the true intentions of China. It is clear in the video that the Chinese army on the LAC is preparing to do something big against India in the winter season. During the talks, China preaches peace but is unfaithful behind the back. Watch this report.

Advertisement
Advertisement