देशभर में शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं. उत्तर प्रदेश में करीब 4.5 करोड़ से अधिक कांवड़ यात्री विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरेंगे. हालांकि, पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कांवड़ियों की सुरक्षित यात्रा और सड़क पर शांति व्यवस्था दोनों पर सवाल उठ रहे हैं.