चांगुर बाबा के धर्मांतरण सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है. इस नेटवर्क की कमान नीतू उर्फ नसरीन के हाथों में थी, जो बाबा की राजदार थी. नीतू उर्फ नसरीन के कारण ही चांगुर बाबा सलाखों के पीछे पहुंचा. बेटे महबूब की गिरफ्तारी के बाद चांगुर बाबा देश छोड़कर विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन नीतू उर्फ नसरीन ने उसके इस प्लान पर पानी फेर दिया.