scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE की 10वीं-12वीं Board Examination 4 मई से, श‍िक्षामंत्री ने बताया पूरा शेडयूल

CBSE की 10वीं-12वीं Board Examination 4 मई से, श‍िक्षामंत्री ने बताया पूरा शेडयूल

दसवीं और बारहवी के लाखों छात्र बड़ी बेसब्री से और टकटकी लगाकर उन तारीखों के एलान का इंतजार कर रहे थे जब ये पता चले कि साल 2021 में बोर्ड परीक्षाएं कब से कब तक होंगी. देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आखिरकार गुरुवार को ये बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं किन तारीखों को होगी. सरकार का दावा है कि वो ऑफलाइन परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन सवाल है कि क्या परीक्षा देने वाले करीब 30 लाख छात्र दावे पर भरोसा करेंगे. यकीनन कोरोना काल में सरकार के लिए ये एक बड़ी चुनौती रहने वाली है.

After a long wait, students can finally breathe a sigh of relief. Education Minister Ramesh Pokhriyal announced that the CBSE Board exams will begin from May 4, while the board practical exams will begin from March 4. The exams will go on till June 14. The CBSE board exams 2021 results will be announced by July 15.

Advertisement
Advertisement