कोरोना काल में कैसे हो बोर्ड एग्जाम. एक ऐसा सवाल जो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्रों के लिए बेहद अहम है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री कह चुके हैं कि इस बार कई बदलावों से छात्रों को राहत मिलेगी. लेकिन अब तक परीक्षा की तारीखों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. महज 3 दिन बाकी हैं जब इस सस्पेंस से पर्दा हट जाएगा. 31 दिसंबर की शाम 6 बजे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक परीक्षा की तारीखों का एलान करेंगे. बताएंगे कि कैसे छात्रों को इस बार राहत देने की तैयारी है. कोरोना की महामारी की वजह से छात्रों की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है. पहले छात्र स्कूल-कॉलेज में जाते थे. क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई करते थे. अब ऑनलाइन का दौर है. इस बदलाव ने छात्रों की जिंदगी पर बड़ा असर डाला है. महामारी में परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं का क्या मानना है, देखें आज तक के साथ उनका इंटरव्यू, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.