पटना में तेज रफ्तार कार की वजह से एक नगर निगम के सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना गांधी मैदान के पास हुई जहां सफेद रंग की कार ने साइकिल सवार सफाई कर्मचारी को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार ने कैसे कर्मचारी को रौंदा और उसके बाद फरार हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार सवार की खोज में जुटी है.