scorecardresearch
 
Advertisement

20 दिन बाद पाक से लौटे BSF जवान पीके साहू, अटारी बॉर्डर से घर वापसी

20 दिन बाद पाक से लौटे BSF जवान पीके साहू, अटारी बॉर्डर से घर वापसी

बीएसएफ कांस्टेबल पी के साहू, जो करीब 20 दिन पहले 23 अप्रैल को फिरोजपुर क्षेत्र से अनजाने में सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे, अब अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते सकुशल भारत लौट आए हैं. भारत के निरंतर कूटनीतिक दबाव, "ऑपरेशन्स सिंदूर" की सफलता से बनी सीजफायर सहमति और डीजीएमओ स्तर की वार्ता के बाद जवान की सुरक्षित वापसी संभव हुई है.

Advertisement
Advertisement