scorecardresearch
 
Advertisement

'ये लोग मोदी-बीजेपी हेटर्स', लीना मण‍िमेकलई पर रव‍िक‍िशन का वार

'ये लोग मोदी-बीजेपी हेटर्स', लीना मण‍िमेकलई पर रव‍िक‍िशन का वार

दक्षिण भारतीय फिल्मेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि आज लीना ने अपने ट्विटर हैंडल से एक और विवादित पोस्ट ट्वीट कर दिया. इस बार उन्होंने शिव और पार्वती की वेशभूषा पहने कलाकारों को धूम्रपान करते दिखाने वाली तस्वीर पोस्ट की है. एक तरफ लीना मणिमेकलाई हैं तो दूसरी तरफ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा हैं. इन सबके चलते बीजेपी को बैठे-बिठाए सियासी मुद्दा म‍िल गया है. इस बीच आजतक ने बात की गोरखपुर से बीजेपी सांसद और फ‍िल्म कलाकार रव‍िक‍िशन से. गोरखपुर सांसद ने इस दौरान लीना मणि मेकलाई और टीएमसी सांसद महुआ म‍ोइत्रा समेत मां काली के व‍िवाद‍ित पोस्टरका समर्थन करने वालों को जमकर आड़े हाथों ल‍िया. देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement