बेंगलुरू धमाके का कनेक्शन बंगाल से जुड़ने सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने कहा कि ममता राज में बंगाल आतंकियों के लिए महफूज पनाहगाह बन गया. तो टीएमसी ने NIA पर सवाल किया. NIA ने आज बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के 2 संदिग्धों को पकड़ा है. धमाके के संदिग्ध अब्दुल मतीन तहा और मुसाविर हुसैन बंगाल से पकड़े गए.