बांग्लादेश में हिंसा के बीच हालात इतने खराब हो गए कि शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया. इतना ही नहीं उन्हें अपना देश छोड़कर भी भागना पड़ा. वहीं अब खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर आ रही है की बांग्लादेश में तख्ता पलट का मुख्य जो किरदार है वो इस्लामिक छात्र शिबिर यानी(आईसीएस) है जो कि जमाते इस्लामी बांग्लादेश की छात्रों का ही है. इस संगठन की पाकिस्तानी एजेंसी ISI से बहुत गहरे तालुक है. देखिए VIDEO