बदलापुर में दो बच्चियों के यौन शोषण के मामले में सियासत तेज हो गई है. अब विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र में बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने डॉक्टरों, वकीलों, छात्रों सभी से इस बंद में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार पर चढ़ा सत्ता का नशा उतारना जरूरी है.