scorecardresearch
 
Advertisement

Azadi ka Amrit Mahotsav: तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई कश्मीर घाटी, लंबे संघर्ष के बाद आया ये दिन

Azadi ka Amrit Mahotsav: तिरंगे के रंग में रंगी नजर आई कश्मीर घाटी, लंबे संघर्ष के बाद आया ये दिन

जब देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में कश्मीर घाटी भी तिरंगे रंग में रंग गई हैं. श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा शान से लहरा रहा है. ये वही लाल चौक है जिस पर सालों तक आतंक की काली छाया पड़ी रही. कश्मीर में एक दौर था जब आतंकी श्रीनगर के लाल चौक से धमकी दिया करते थे कि दम है तो आकर तिरंगा फहरा कर दिखाओ और अब श्रीनगर से पुलवामा तक, अनंतनाग से सोपोर तक, डल झील का आंगन तिरंगे के रंग में रंगा है. देखें ये वीडियो.

The Kashmir Valley has also been painted in the colour of tricolor. Tricolor is proudly waving at Lal Chowk in Srinagar. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement