प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामनगरी अयोध्या दौरे पर हैं. यहां पीएम मोदी करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. यहां पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. पीएम ने वहां यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थ्री डी मॉडल के जरिये एयरपोर्ट के बारे में जानकारी दी. सिंधिया ने पर्यावरण से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.