पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद खगैन मुर्मू पर हुए हमले के बाद वे अस्पताल में भर्ती हैं. उनके चेहरे की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है. उन्होंने घटना का विवरण देते हुए कहा कि वे जलपाईगुड़ी में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने गए थे, तभी एक भीड़ ने उन पर हमला किया. भीड़ ने उन्हें 'दीदी के लोग' और 'टीएमसी के लोग' बताया, जान से मारने की धमकी दी और आदिवासी होने पर गाली भी दी.