भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जिएवा की AI को लेकर भारत को "second-tier" कहने वाली टिप्पणी पर कड़ा जवाब दिया है. दावोस में चल रही चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि Stanford विश्वविद्यालय के अनुसार, भारत AI तैयारी में दुनिया में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने IMF की वर्गीकरण प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सही नहीं है और भारत AI क्षेत्र में स्पष्ट रूप से पहले ग्रुप में है.