आजतक के शो दंगल में पीएम मोदी की मां को कहे गए अपशब्दों के बाद बिहार बंद को लेकर चर्चा हुई. जहां राजनीतिक विश्लेशक आशुतोष ने कहा कि अब किसी की भी मां को गाली दी जाए, तो लोग लाठी लेकर सड़क पर निकलें और बंद करवाएं, क्या यह राजनीति का नया सामान्य होने वाला है? देखें और उन्होंने क्या कहा.