दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की चर्चा तेज है. इसी मुद्दे पर iFOREST के सीईओ चंद्रभूषण ने आईआईटी कानपुर के प्रयोग और इसकी सफलता की संभावनाओं पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. चंद्रभूषण ने कहा, 'जिस तरह से क्लाउड सीडिंग पे चर्चा हुई है, वो एक्सपेरिमेंट कम और पोलिटिकल थिएटर ज्यादा लग रहा है'.