सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 7 मई को आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई आवश्यक थी. सेना के अनुसार, मल्टी-टिअर्ड एयर डिफेंस ग्रिड ने 9-10 मई को पाकिस्तानी हमले विफल किए; सभी बेस व हथियार सुरक्षित हैं और वे अगले मिशन को तैयार हैं. देखें प्रेस ब्रीफिंग में क्या बोली सेना?