सत्ता में प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल पूरे होने पर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकारी न्यूज चैनल संसद टीवी से खास बातचीत में पीएम मोदी की लीडरशिप क्वालिटी से लेकर उनकी आलोचनाओं से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिए. जब अमित शाह से पूछा गया कि पीएम की प्रवृत्ति धार्मिक, आध्यात्म और सत्ता का कैसे बिठाते हैं तालमेल? तब केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं दोनों के बीच फर्क नहीं देख सकता. आध्यात्म के दो रास्ते हैं- एक आत्मा का कल्याण करना और दूसरा जनता के कल्याण के लिए पुरुषार्थ करना. आध्यात्म के रास्ते पर जाने वाले भी वही करते हैं, मोदी जी भी वही कर रहे हैं. देखें आगे क्या बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.