दीपावली के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण के लिहाज से प्रतिबंध लगा हुआ है. इतना ही नहीं, पटखा फोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. इसी बीच भाजपा नेता ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाये जाने के बाद राज कुमार आनंद के समर्थकों ने पटाखे फोड़े. वीडियो शेयर कर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश की है. देखें वीडियो.