अमेरिका ने भारत के सामानों पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 27 अगस्त से लागू होगा. यह मौजूदा 25% टैरिफ को मिलाकर कुल 50% हो जाएगा. अमेरिका ने रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने को इसका कारण बताया है. इस टैरिफ से कपड़ा, रेडीमेड गारमेंट्स, स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर, फर्नीचर, झींगा, हीरे और सोने से जुड़े सामानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. लाखों कामगारों के रोजगार पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.