80 के दशक में एक फिल्म आई थी 'फकीर' जिसमें शशि कपूर और शबाना आजमी लीड रोल में थे. इस फिल्म का एक गाना 'तोता मैना की' जो किशोर कुमार ने गाया था, बहुत ही मशहूर हुआ था. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस गाने के पीछे की कहानी क्या है? यह कहानी 16वीं सदी की है, जब अकबर ने मध्य प्रदेश में बुरहानपुर और एक और जगह पर कब्जा किया था. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को वहां का गवर्नर बना दिया था. इस विवरण में हम आपको इस गाने के पीछे की असली कहानी बताएंगे, जो अकबर के 'तोते मैना' की कहानी है.