दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है. तीन दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स चार सौ से ऊपर है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. प्रदूषण के मुख्य कारणों में वाहन उत्सर्जन, उद्योग, पावर प्लांट, कचरा जलाना और आस-पास के राज्यों में लगी पराली शामिल हैं. दिल्ली एनसीआर में धुआं इतना बढ़ गया है कि हवाई अड्डे के बाहर प्रदूषण की तस्वीरें सामने आई हैं. देखें 100 शहर 100 खबर.