किसी बनती हुई सड़क के किनारे खड़ी मशीनें, गर्मी-बरसात को रोकने की नाकाम कोशिश करते टेंट और बिखरे पड़े चंद बर्तन. ये सब उन मजदूरों की कहानी का हिस्सा हैं जो आग उगलते मौसम में काम कर रहे हैं. जिनके लिए ये रास्ता किसी 'अग्निपथ' से कम नहीं. देखें स्पेशल वीडियो.