पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान से जुड़े सभी वीज़ा कैंसिल करने का निर्देश दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द से जल्द हटाने को कहा है. बुधवार को हुई CCS बैठक में पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का समय दिया गया था, लेकिन कई लोगों के नहीं जाने पर अब यह कदम उठाया गया है.