टीडीपी सांसद लवू श्री कृष्ण देवरायलु ने संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सदन में कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत और 20 के घायल होने के बाद भारत ने 7 मई 2025 को 'ऑपरेशन सिंदूर' के साथ दृढ़ता से जवाब दिया. यह कार्रवाई कौटिल्य के सिद्धांतों पर आधारित थी, जिसमें राष्ट्र की रक्षा के लिए पूरी शक्ति से जवाबी कार्रवाई का उल्लेख है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग किया.