वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर सियासी बहस जारी है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से हलफनामा देकर आरोप लगाने या माफी मांगने को कहा. इस बीच अखिलेश यादव संसद में 2022 के चुनाव के दौरान दिए गए सैकड़ों हलफनामों की कॉपी लेकर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम काटे जाने पर उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग को हलफनामे दिए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.