दिल्ली में एक संस्थान के मैनेजर श्री चैतन्यनंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद से आरोपी फरार है. उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिली है और दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, "आरोपी का नाम श्री चैतन्यनंद सरस्वती है.