मौसम विभाग ने आने वाले तीन महीनों के लिए पुर्वानुमान जारी किया है. मार्च से मई तक किस तरह का मौसम रहेगा, इसे मौसम विभाग ने पुर्वानुमान बताया है. दिल्ली प्रादेशिक मौसम विभाग के एडिशन डायरेक्टर जनरल आनंद शर्मा ने कहा कि आने वाले तीन महीनों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार हैं. उत्तर पश्चिम भारत और उत्तर पूर्वी भारत में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. गुजरात, सौराष्ट्र और ओडिशा जैसी जगहों पर भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेंगे. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, इस वीडियो में.