मजदूर से मॉडल बने शख्स की वायरल तस्वीरों को तो आपने देखा ही होगा लेकिन इस वीडियो में आज हम बात करेंगे उस बैक स्टोरी की कि कैसे बचपन के एक दोस्त ने उन्हें स्टार बना दिया. दरअसल केरल के दिहाड़ी मजदूर मम्मिका 60 साल की उम्र में रातों-रात स्टार बन गए है. मम्मिका एक मजदूर हैं और आमतौर लुंगी और कमीज पहनते हैं लेकिन अब वो सूट-बूट में मॉडलिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं. दरअसल ये कमाल किया है एक वेडिंग शूट कंपनी ने. फोटोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनर शारीक वायालिल के कैमरे से ली गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं. मम्मिका के इन शानदार तस्वीरों को सबसे पहले उन्होंने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.