DHSE Kerala Plus one Result 2021 @keralaresults.nic.in: उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, DHSE केरल प्लस वन के रिजल्ट आज 27 नवंबर 2021 को जारी होने वाले हैं. केरल के शिक्षा मंत्री, वी शिवनकुट्टी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर रिजल्ट जारी होने की तारीख की पुष्टि की है. Kerala Plus One और VHSE Result 2021 दोनों आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.
अपने फेसबुक अकाउंट पर शिक्षामंत्री शिवनकुट्टी ने बताया, "2021 हायर सेकेंडरी/ वोकेशनल हायर सेकेंडरी प्रथम वर्ष की परीक्षा के परिणाम 27 नवंबर 2021 को प्रकाशित किए जाएंगे." उन्होंने उन वेबसाइटों की सूची भी साझा की जहां रिजल्ट रिलीज़ किया जाएगा.
DHSE Kerala Plus one Result 2021: चेक करने का तरीका
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: एक नई विंडो खुलेगी जिसमें रिजल्ट का लिंक नज़र आएगा.
स्टेप 3: अब रिजल्ट लिंक पर जाकर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.
केरल प्लस वन परीक्षा 2021 सितंबर-अक्टूबर के महीने में आयोजित की गई थी. परीक्षा बहुत देरी और अदालती मामलों के बाद आयोजित की जा सकी. सख्त COVID दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की गईं. प्लस वन की परीक्षा में करीब 4 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसका रिजल्ट 27 नवंबर को जारी किया जाएगा.