5G स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके जरिए सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड रकम जुटाई है. 26 जुलाई से यह नीलामी शुरू हुई थी. मुकेश अंबानी की रिलायंस, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के साथ ही एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी की कंपनी ने भी बोली लगाई. अडानी ने 5जी स्पेक्ट्रम लिए 212 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अडानी समूह की Adani Data Networks Ltd (ADNL) ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 212 करोड़ रुपये में 20 साल के लिए 26 गीगाहर्ट्ज मिलीमीटर वेव बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है. इसके जरिए वह अपने कारोबार और डाटा केंद्रों को मजबूती देने का काम करेगा. इसके अलावा इसका उपयोग अपने सुपर ऐप (Super App) के लिए करने की भी योजना है.